चाहा था सनम के आंसू पोंछ दूं
जाते जाते मगर ये हो ना सका
इक काँधे की ज़रुरत थी मुझको भी
उसके काँधे सर रख मैं रो ना सका
अपनी जुदाई के गम बढे कुछ इतने
उसके दुःख अपने काँधे ढो ना सका
ज़माने का डर और घर की मजबूरी
जाते जाते मैं उसका हो ना सका
उसके आंसू पोछना चाहता था
खुद चाहते हुए भी रो ना सका
दूर जाके भी उसे दिल में रखूंगा कैसे
ये सोच सोच रातों को सो ना सका
very well written! The sadness and helplessness conveyed beautifully! Thanx for sharing!
ReplyDeleteThanks Harsh....
ReplyDeleteit is so beautiful that it brought tears inmy eyes
ReplyDelete