Monday, June 8, 2009

वादा ना तोड़

वादा ना तोड़ 
वादा तो वादा है
वादे से राहत है
वादे से चाहत है
वादे से आशा है
वादे से निराशा है
वादा जीवन की उम्मीद है
वादा जीवन का संगीत  है
कभी वादे भी टूट जाते है
कभी साथी भी छूट जाते है
वादा किया तो निभाना
यही दस्तूर है पुराना

4 comments: